उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मानसून से पहले बढ़ेगी नमी, प्री-मानसूनी बारिश ला सकती है उमस

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज फिर राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 12 से 15 मई तक प्रदेश का मौसम अधिकांशतः शुष्क रहेगा। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका असर मैदानी क्षेत्रों पर कम पड़ेगा। विभाग ने फिलहाल बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें -  गोला नदी से रानीबाग तक तबाही का मंजर, केंद्र सरकार की टीम ने किया क्षेत्रीय दौरा

राजधानी देहरादून में आज आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। सुबह और शाम के समय कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 20°C के करीब रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट घोटाला: IFS अफसर को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से 20 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले प्री-मानसूनी बारिश राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय रह सकती है, जिससे खासकर मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी की स्थिति बनी रह सकती है।

हालिया बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे उमस में कमी आई है। वहीं, पर्वतीय जनपदों में बारिश की बौछारों के कारण मौसम और भी सुहावना हो गया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं विधायक की पहल से खनन क्षेत्र में बदलाव, वाहन स्वामियों को जल्द मिलेगी राहत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group