उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड में शिशु शव मिलने से हड़कंप, विधवा से पूछताछ; संभावित पिता की तलाश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गोबर के ढ़ेर में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। गांव की ही एक विधवा महिला पर अपने गर्भ में पल रहे नवजात को प्रसव के बाद गोबर के ढ़ेर में दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। 

यह मामला चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड का है। घटना के बाद, नंदानगर थाना पुलिस और महिला मंगल दल की महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर महिला की निशानदेही पर गोबर के ढेर से भ्रूण को बरामद किया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने बढ़ाया स्वास्थ्य ढांचा, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति

नंदानगर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, हालांकि महिला मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि DNA रिपोर्ट के आधार पर भ्रूण के पिता का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सतर्क, खर्च का होगा सख्ती से मिलान

जानकारी के अनुसार, महिला के पति की 10 वर्ष पहले करंट लगने से मृत्यु हो गई थी, और महिला के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और बीएनएस धारा 91 (गर्भपात करना या कराना, अवैध रूप से भ्रूण नष्ट करना) और धारा 94 (शव को छिपाने या नष्ट करने का अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  बाबा केदार के दर्शन के साथ राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group