उत्तराखण्डउधमसिंह नगरदेहरादूननैनीताल

नैनीताल समेत इन जिलों में सुचारू यातायात और हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस उठाएगी यह कदम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में नये हाईवे के निर्माण के बाद चार बड़े जनपदों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर एवं नैनीताल की यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी।

उन्होंने कहा कि चार बड़े जनपदों में हाईवे बन जाने के बाद यातायात की ड्यूटियों में परिवर्तन होने के साथ ही नयी चुनौतियां सामने आयी हैं। इन चुनौतियों का हमें जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए नई पहलों के साथ समाधान निकालना है।

इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यात्रा प्रबंधन हेतु निम्नलिखित निर्देश निर्गत किये गए-

1- हाईवे पर लापरवाही से लेन परिवर्तन एवं भारी वाहनों के सड़क के दाहिनी ओर चलने पर एमवीएक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाये। उपरोक्त लेन ड्राईविंग एवं भारी वाहनों हेतु निर्धारित लेन के सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जाये।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- आपस में टकराए कई वाहन, एक की मौत

2- नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध पीपीपी मोड पर आधारित देहरादून में संचालित टोइंग क्रेन सेवा को अन्य जनपदों में भी लागू किया जाये।

3- यात्रा सीजन-2023 हेतु पर्याप्त संख्या में पी0आर0डी0 जवानों की मांग कर ली जाए साथ ही उन्हें यातायात प्रबंधन की ट्रेनिंग कर शत प्रतिशत यातायात ड्यूटी पर लगाया जाये।

4- मसूरी एवं नैनीताल में 02-02 सीपीयू हॉक मोबाईल स्थाई रूप से तैनात की जाये।

5- हाईवे पर ओवरस्पीड की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात एआरटीओ से समनव्य स्थापित कर स्पीड निर्धारित करालें। संशोधित अधिसूचना जारी कर हाईवे पर साईन बोर्ड लगाये जायें।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ 29 यात्रियों का दल

6- हाईवे पर अतिक्रमण न हो, आम जनता के सुचारू आवागमन हेतु ऐसा सुनिश्चित किया जाए।

7- चारधाम यात्रा-2023 में वापसी हेतु गरुड़चटी से बैराज होते हुए चीला मार्ग का उपयोग किया जाये गरुड़चटी से बैराज तक वन-वे व्यवस्था लागू करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लान में ए0आई0 तकनीक का भी प्रयोग किया जाय।

8- चीला मार्ग पर बीन नदी पर बने रपटे के दोनो तरफ वायरलेस सेट के साथ पुलिस कर्मी को नियुक्त किया जाये।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव टले, आदेश जारी

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र- श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र- श्री करन सिंह नगन्याल, सम्बन्धित जनपद प्रभारी सहित यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24