उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहें, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलाव जैसी झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। देहरादून पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत के बाद तीन फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रदेश के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में जारी भारी बारिश और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा के समय सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें न केवल जनता में भ्रम फैला रही हैं, बल्कि राहत एवं बचाव कार्यों तथा प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें -  धराली आपदा: लापता परिवारों की तलाश में जुटा प्रशासन, मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा

पुलिस की जांच में पता चला है कि “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” नामक फेसबुक पेजों के माध्यम से मुख्यमंत्री बदलाव से संबंधित भ्रामक पोस्ट साझा की गई थीं। इन पेज संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस का सरकार पर हमला: पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल

उत्तराखंड पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत या अपुष्ट जानकारी फैलाना गंभीर अपराध है। आम जनता से आग्रह किया गया है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और ऐसी सूचना साझा करने से बचें। पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कड़ी कर रखी है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  बादल फटने से 15 किमी में तबाही, सीएम बोले – पुनर्वास में नहीं होगी कोई कमी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group