सीएम के हस्तक्षेप पर पुलिस ने दर्ज किया प्रताड़ना का मुकदमा
हल्द्वानी। एक महिला ने ससुरालियों के प्रताड़ना की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की है। सीएम से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में फूलचौड़ निवासी मनीषा पुत्री केवलानन्द पाठक ने कहा है कि विवाह के बाद से पति किशोर कुमार पपनै उर्फ करन, सास इन्द्रा पपनै उर्फ इन्दू, ससुर तारा दत्त पपनै, जेठ प्रवीण पपनै, राजेन्द्र पपनै, जेठानी सुनीता पपनै, ननद पूजा उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। उसके जेवरात समेत नगदी भी जबरन कब्जे में ले ली गई। इसके बाद पति उसे मायके छोड़ गया। इस संबंध में कई बार एसएसपी नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में शिकायत की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि अब ससुराली उसे फोन पर डरा-धमका रहे हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है