उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में ज्वैलरी शॉपों में सुरक्षा जांचने पहुंची पुलिस, मिली खामियां

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ज्वैलरी की दुकानों की सुरक्षा में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बीते दिनों हरिद्वार में जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों की वारदात की। वहीं इसके बाद कालाढूंगी क्षेत्र में भी बीती रात सर्राफा प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। ऐसे में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत आज एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने नैनीताल रोड पर स्थित सभी प्रमुख ज्वैलरी शॉपों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  जियारत के लिए आई मासूम रहस्यमय हालात में गायब– पुलिस अलर्ट पर

निरीक्षण के दौरान एसपी ने कई दुकानों में सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरणों की कमी पाई, जैसे कि पुराने असलहे और खराब सीसीटीवी कैमरे। उन्होंने दुकानों के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाया जाए। विशेष रूप से, सुरक्षा गार्डों को बंदूकधारी होना चाहिए, और इमरजेंसी अलार्म की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पंचायत विकास में मिली गड़बड़ी, अफसर निलंबित

साथ ही, एसपी ने 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कैमरों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। हरिद्वार की घटना राज्य में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दा बन चुकी है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें -  डीएम ललित मोहन रयाल सख्त — कहा, विकास कार्यों में अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group