उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस का हंटर! 15 गिरफ्तार, 15 गाड़ियां सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस द्वारा सड़क हादसों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने शहर में देर रात तक ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती बरतते हुए अभियान चलाया, जिसमें 15 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उनके वाहन सीज कर दिए गए।

यह कार्रवाई एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव की निगरानी में की गई।

यह भी पढ़ें -  चारपाई के नीचे दफन था नशे का जाल!  पुलिस की रेड में निकली अवैध शराब

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों को रोककर अल्कोमीटर से चालकों की जांच की। जांच में कई चालक नशे की हालत में पाए गए, जिन पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185/202 के तहत कार्यवाही की गई।

अभियान में हुई अन्य कार्रवाई: 2 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में स्कूटी हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की मौत

9 चालान अन्य यातायात नियम उल्लंघनों पर

2 चालान पुलिस अधिनियम के तहत

पुलिस का यह अभियान नागरिकों को सुरक्षित सड़क यातायात उपलब्ध कराने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाया गया।

जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं, क्योंकि यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि आपकी और दूसरों की जान के लिए खतरा भी बन सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अवैध विष संग्रहालय पर बड़ी कार्रवाई, 86 जहरीले सांप बरामद

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group