उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

नैनीताल में हाई अलर्ट घोषित, पुलिस का फ्लैग मार्च और सघन सत्यापन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के बाद नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। जनपद में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग, फ्लैग मार्च और सत्यापन अभियान लगातार जारी है।

एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए तथा जनपद की सभी अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर वाहनों, व्यक्तियों एवं वस्तुओं की गहन जांच सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जोरों पर

सुरक्षा दृष्टि से बीडीएस टीमों द्वारा जिले के सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों की गहराई से जांच की जा रही है।

हल्द्वानी में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल की मौजूदगी में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं नैनीताल में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, सीओ नैनीताल अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे और सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने युवाओं को दी बड़ी राहत, सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

फ्लैग मार्च से पूर्व पुलिस बल को ब्रीफ किया गया और सभी जवानों को सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नज़र रखने के निर्देश दिए गए।

साथ ही होटलों, ढाबों, फड़-फेरी वालों और किरायेदारों के सत्यापन अभियान को भी तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध गतिविधि पर नियंत्रण रखा जा सके।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि “जिले में कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

यह भी पढ़ें -  हर की पैड़ी से रामघाट तक, गंगा घाटों पर उमड़ा भक्तों का महासैलाब
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group