उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

नैनीताल दुष्कर्म मामले के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद शुक्रवार को हल्द्वानी में हालात तनावपूर्ण हो गए, जब हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उस समय और भड़क गया जब पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह विपिन पांडे विशेष समुदाय के खिलाफ कथित रूप से जागरूकता अभियान चला रहे थे, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया। हिरासत की खबर फैलते ही कोतवाली के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में रजिस्ट्री के प्लॉटों का सत्यापन, अवैध निर्माण की स्थिति में होगी कार्रवाई

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स सहित भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने का प्रयास करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया।

यह भी पढ़ें -  कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुए हमलावर

हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि एक ओर राज्य सरकार अवैध मजारों और गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस हिंदू संगठनों को निशाना बना रही है, जो अस्वीकार्य है। शहर में तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें -  जमीन विवाद में खूनी संघर्षः ताई की मौत, ताऊ गंभीर घायल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group