उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

नैनीताल दुष्कर्म मामले के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद शुक्रवार को हल्द्वानी में हालात तनावपूर्ण हो गए, जब हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उस समय और भड़क गया जब पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह विपिन पांडे विशेष समुदाय के खिलाफ कथित रूप से जागरूकता अभियान चला रहे थे, जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया। हिरासत की खबर फैलते ही कोतवाली के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें -  ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बेचने का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार 

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पैरामिलिट्री फोर्स सहित भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई मौके पर पहुंचकर हालात को संभालने का प्रयास करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधान सभा सत्रः 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश, कार्यवाही स्थगित

हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि एक ओर राज्य सरकार अवैध मजारों और गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस हिंदू संगठनों को निशाना बना रही है, जो अस्वीकार्य है। शहर में तनाव को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group