उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

‘अमीर’ बनकर लड़कियों का दिल तोड़ा,  पुलिस ने पकड़ लिया धोखेबाज!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पहचान बदल-बदल कर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने का काम किया। सेलाकुई थाना क्षेत्र का रहने वाला इफराज अहमद लोलू (23) को दून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी स्वयं को अमीर बताकर युवतियों को गुमराह करता था।

एसएसपी देहरादून के निर्देशों के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत ऐसे बहरूपियों और फ्रॉड करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत मुखबिरों की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता चलने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी असली पहचान छुपाकर युवतियों से दोस्ती करता था और उन्हें धोखा देता था।

यह भी पढ़ें -  हर की पैड़ी से रामघाट तक, गंगा घाटों पर उमड़ा भक्तों का महासैलाब

इसके अलावा, आरोपी के मकान मालिक को भी किरायेदारों का सत्यापन न करने पर पुलिस द्वारा चालान किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 172 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें -  इगास पर्व बना संवेदना का प्रतीक, मुख्यमंत्री ने बांटी उम्मीद और विश्वास

एसएसपी देहरादून ने कहा कि राज्य में ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और “ऑपरेशन कालनेमी” के माध्यम से समय-समय पर ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दें ताकि समय रहते ऐसे फ्रॉड को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group