उत्तराखण्डहल्द्वानी

शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए युवा बेरोजगारों पर पुलिस बर्बरता शर्मनाकः बहुगुणा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। “कल देहरादून में प्रदेश के युवा भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच को लेकर शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए युवा बेरोजगारों पर पुलिस बर्बरता शर्मनाक है। एक ओर राज्य में हो रही भर्तियों में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं लेकिन उनके आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के बजाय जांच की मांग कर रहे युवाओं पर सरकार का डंडा चल रहा है। धामी सरकार का धागड़पन घोटालों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।” यह बात भाकपा माले के उत्तराखंड राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कही।

यह भी पढ़ें -  तुंगनाथ डोली के मार्ग में अवरोध: उप वन क्षेत्राधिकारी पर कार्रवाई, लापरवाही का आरोप

उन्होंने कहा कि,”भ्रष्ट और निकम्मी धामी सरकार ने कल रात देहरादून में बेरोजगारों पर बेरहमी से जो बर्बरता बरपाई है, उसकी जितनी भी  निंदा की जाए कम है। पुष्कर सिंह धामी की  सरकार हर मोर्चे पर विफल है और पूरी तरह से विवेक हीन हो चुकी है। इस सरकार को अब 1 मिनट भी सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।”उन्होंने कहा कि, “घोटालेबाज, पेपरलीक सरताज , बर्बर सरकार अब प्रदेश को नहीं चाहिए।” उन्होंने मांग की कि,” लगातर घोटालों और युवाओं पर लाठीचार्ज की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आरटीओ सत्यापन के बाद भी पुलिस कर रही उत्पीड़न, ऑटो चालकों ने की शिकायत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24