उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

अवैध तमंचे और हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में एक युवक ने अवैध तमंचे और हथियारों के दम पर गुंडागर्दी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई ने उसे पकड़ लिया। युवक के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस और एक पाटल (लोहे की रॉड से लगा हुआ गिरारी नुमा उपकरण) बरामद किया गया। यह गिरफ्तारी रामनगर पुलिस द्वारा की गई, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत अवैध गतिविधियों और गुंडागर्दी पर कड़ी निगरानी रख रही है।

रामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि सांवल्दे और आसपास के क्षेत्रों में एक युवक अवैध हथियारों के साथ घूमकर लोगों में भय का माहौल बना रहा है। इस सूचना के आधार पर, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 16 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर मिला राज्य स्तरीय सम्मान

19 जनवरी 2025 को, पुलिस टीम ने कानिया, मालधनचौड़ नहर पुलिया के पास संदिग्ध वाहन की तलाशी ली। वाहन संख्या UK04F8800 ऑल्टो कार में चालक राशिद पुत्र बाबू खान उर्फ हब्बू निवासी सांवल्दे, पूर्व नई बस्ती रामनगर को संदिग्ध पाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर, उसके कब्जे से एक 12 बोर का अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, एक पाटल और लकड़ी के दो डंडे बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  एक्शन में एसएसपीः नैनीताल जिले में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले

इस संबंध में रामनगर थाना में एफआईआर नंबर 22/25 के तहत शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी राशिद पहले भी अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसे जेल भी भेजा जा चुका है।

यह कार्रवाई चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों या गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी का एक्शन मोड: पहचान छुपाकर ठगी करने वालों पर टूटा कहर

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group