उत्तराखण्डदेहरादून

जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चमोली। सोशल मीडिया के माध्यम से जनजाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 18 फरवरी 2023 को वादी पुष्कर सिंह राणा द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित द्वारा फेसबुक पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा गया है, जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुँचा है। जिसके आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध सख्या 09/2023 धारा 153 ए/469 भादवि. एवं 3(1)(x) अनु. जाति/जनजाति निवारण अधिनियम बनाम डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी में, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

उक्त गंभीर प्रकृति की घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उक्त विवेचना पुलिस उपाधीक्षक सुश्री नताशा सिंह के सुपुर्द किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा जनजाति विशेष पर की गयी टिप्पणी से आमजन में काफी आक्रोश व्याप्त था। अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2016 में भी अनुसूचित जाति वर्ग पर जानबूझकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर अपमानित करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त द्वारा बार-बार इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति की जा रही थी। उक्त अभियुक्त डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित पुत्र स्व0 डी आर पुरोहित निवासी हाल पंछीवाला डेरा, मंदिर मार्ग गोपेश्वर उम्र-59 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी जिसे कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए आज 12:30 बजे गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा हादसा- घायल से पैसे लेने वाले एंबुलेंस चालक का डीएल निलंबित
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24