पुलिस की अपील- न फैलाएं बनभूलपुरा हिंसा को लेकर भ्रामक खबरें
हल्द्वानी। बनभलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा को लेकर प्रसारित हो रही भ्रामक खबरों का नैनीताल पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने इस तरह की खबरों को न फैलाने की अपील की है।
एसएसपी पीएन मीणा ने कहा है कि बनभूलपुरा दंगे से संबंधित भ्रामक खबरें सामने आ रही हैं। जो उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ समाचार पत्रों/पोर्टलों में सड़क दुर्घटना में घायल मृतक राजेश पुत्र स्व० बाबू लाल निवासी–16 क्वार्टर, वार्ड नबर–04, हल्द्वानी को बनभूलपुरा दंगे की हिंसा से जोड़कर प्रकाशित किया गया है, जोकि तथ्यहीन है तथा इस खबर से जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्य का प्रभावित होना संभावित है।
सभी को सूचित किया जाता है कि कोई भी खबर/पोस्ट बिना किसी प्रमाण तथा पुलिस व प्रशासन के प्राधिकृत अधिकारियों की पुष्टि के किसी भी प्रिंट/पोर्टल/इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म में प्रकाशित न करें। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।