उत्तराखण्डउधमसिंह नगरधर्म-कर्म

मुख्यमंत्री धामी ने किया माँ पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के ग्राम नगला तराई में प्राचीन माँ पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए ₹2.54 करोड़ की लागत से कार्य का शिलान्यास किया। 

इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य न केवल मंदिर की भव्यता में वृद्धि करना है, बल्कि क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र बनेगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर मलवा गिरने से भारी जाम, राहत कार्य जारी

उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मंदिर के जीर्णोद्धार के माध्यम से स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का प्रयास किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी इनका महत्व समझ में आ सके।

यह भी पढ़ें -  अब हादसे में नहीं होगी बेबसी, उपनल कर्मियों को मिलेगा बड़ा बीमा सुरक्षा कवच

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group