उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

पिथौरागढ़: दर्दनाक हादसा, मैक्स वाहन खाई में गिरा, छह लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मुवानी-सुनी पुल के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

यह भी पढ़ें -  बाढ़ की चपेट में हल्द्वानी और लालकुआं, राहत कार्यों में तेजी, सफल मॉक ड्रिल

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार या खराब सड़क की स्थिति मानी जा रही है, हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दिया आदेश, नदियों के किनारे अतिक्रमण पर कड़ा नियंत्रण होगा

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की मदद की। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है और शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की सादगी भरी पहल, खुद खेत में रोपी धान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group