अघोषित बिजली कटौती पर चढ़ा लोगों का पारा, विभाग में प्रदर्शन
हल्द्वानी। बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने तिकोनिया स्थित विभागीय कार्यालय में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बिजली गुल होने से जहां कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं पेयजलापूर्ति भी बाधित हो रही है। उनका कहना था कि बिजली गुल होने पर अफसर व कर्मचारी फोन नहीं उठाते।
पार्षद रोहित कुमार के नेतृत्व में तमाम युवाओं ने अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि बनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पडऩे के साथ ही कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली गुल होने पर जब बिजली अफसर व कर्मचारियों को फोन किया जाता है तो वे फोन ही नहीं उठाते। इससे लोगों में रोष पनप रहा है। तमाम क्षेत्रों में बिजली अव्यवस्था के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र में शीघ्र बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मोबिन सैफी, सालिम सिद्दीकी, फैजान अली, खलील वारसी, जावेद, नाजिम आदि शामिल थे।