उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड- मूल निवास और भू-कानून को लेकर सड़क पर उतरे लोग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति द्वारा रविवार को ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एकत्रित हुए। इस दौरान समिति ने सरकार से मूल निवास और भू-कानून की मांग उठाई, साथ ही प्रदेश में बढ़ते नशे के अपराधों को रोकने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: रैतिक परेड का राज्यपाल ने लिया जायजा, सीएम ने की अहम घोषणाएं

यह महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक निकाली गई। समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि समिति लंबे समय से प्रदेश में सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि सशक्त भू-कानून न होने के कारण उत्तराखंड की शांत वादियां अपराध का अड्डा बन गई हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलनः वीर नारियों का सम्मान, सैनिक कल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय

डिमरी ने यह भी बताया कि प्रदेश में ड्रग्स माफिया, भू-माफिया और खनन माफिया के गोरखधंधे बढ़ रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करने की आवश्यकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group