उत्तराखण्डहल्द्वानी

पटवारी भर्ती परीक्षाः स्टेशन पर उमड़े अभ्यर्थी, बसों का टोटा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी बस स्टेशन पर सुबह 5 बजे से उत्तराखंड के विभिन्न जगहों से आये अभ्यर्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा।

बता दें कि पटवारी भर्ती के लिये 12 फरवरी को कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा,रानीखेत के अलग-अलग स्कूलों में परीक्षा आयोजित होनी है। जिससे हल्द्वानी स्टेशन  में अभ्यार्थियों बड़ी संख्या में पहुंच गये। पटवारी परीक्षा को लेकर हल्द्वानी डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट व वरिष्ट केंद्र प्रभारी इंद्रा भट्ट ने पूरी तैयारी से अलग-अलग जगह के लिये बसों की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी थी। जिससे हल्द्वानी स्टेशन पर कोई भी समस्या नहीं बन पाई।

यह भी पढ़ें -  बाढ़ की चपेट में हल्द्वानी और लालकुआं, राहत कार्यों में तेजी, सफल मॉक ड्रिल

सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी डिपो की बसों की  कमान अपने हाथ पर लेकर उनको समय-समय पर सभी स्थानों को रवाना किया। कुमाऊं के अलग-अलग डिपो हल्द्वानी, अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, काठगोदाम की प्रतिदिन की बसों समेत 30 से ज्यादा बसो को  भेजा गया। अभ्यार्थियों के दिन में करीब 2 बजे रवाना होने के बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली। लेकिन देर तक परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं का बस अड्डे पर पहुंचने का क्रम जारी था।  बाद  में  कोई बस न होने के बाद वे बस अड्डे के चक्कर लगाने में थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में किशोरी से दरिंदगी का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी फरार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24