उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक सड़क हादसाः स्कॉर्पियों की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर देहरादून जिले के छिद्दरवाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे ट्रक की चपेट में आ गए।

घटना उस समय हुई जब ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार युवक ट्रक के नीचे आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस का वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान, संदिग्धों पर हुई कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः प्रशासन ने अवैध मजार को किया ध्वस्त

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group