उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक सड़क हादसाः कार खाई में गिरने से दो की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक हादसे की खबर है। देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पयाल गांव के पास उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे का समय शाम का था, जब वाहन देवप्रयाग से लौट रहा था।

यह भी पढ़ें -  स्थानीयों पर बढ़ा बोझ, पार्किंग शुल्क वृद्धि पर भड़की भाजपा, सौंपा ज्ञापन

रेस्क्यू अभियान में घना जंगल और अंधेरा बड़ी चुनौती बना रहा। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद एक शव को खाई से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे शव को निकालने का प्रयास देर रात तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः खाई में समाई अनियंत्रित कार, तीन की हुई मौत

थानाध्यक्ष चौहान ने मृतकों की पहचान राजेंद्र और जसपाल के रूप में की है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, कांग्रेस ने सौंपे जिलों के प्रभार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group