दर्दनाक हादसा: तीन युवक ट्रक की चपेट में आए, एक की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा हादसा हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में 17 वर्षीय कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय सौरभ और आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात सहारनपुर रोड स्थित एक मंदिर के पास हुई। तीनों युवक, कार्तिक, सौरभ और आयुष, मंदिर के बाहर बने चबूतरे पर बैठे हुए थे। इस दौरान ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और चबूतरे पर बैठें युवकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
हादसे में कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौरभ और आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, सौरभ की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि आयुष का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि कार्तिक अपने परिवार का एकमात्र लड़का था। उसकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस हादसे के बाद कार्तिक के परिवार में शोक का माहौल है। परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे और उनके रोने-धोने से माहौल और भी गमगीन हो गया है।
