उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसाः स्कूटी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रुद्रप्रयाग जिले के कुंडा-दानकोट क्षेत्र में शुक्रवार रात एक स्कूटी बेकाबू होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना देर रात की है, जब तीनों युवक अपनी स्कूटी पर सफर कर रहे थे। अचानक स्कूटी नियंत्रण से बाहर होकर खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें -  चमोली भूस्खलनः सेना और आईटीबीपी का रेस्क्यू अभियान जारी, मुख्यमंत्री ने जाना हाल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना गहरी खाई में उतरकर शवों को स्ट्रेचर पर डालकर सड़क तक लाया।

आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, हादसे में मृतकों की पहचान अंकित (27 वर्ष) पुत्र प्रताप लाल, टीटू (23 वर्ष) पुत्र राकेश लाल और संदीप (27 वर्ष) निवासी बरसील के रूप में हुई है। इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

यह भी पढ़ें -  STF की बड़ी कार्रवाई: 25 लाख रुपये की अफीम के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group