उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

दर्दनाक हादसाः दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां गर्जिया मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रिंगौड़ा के पास हुआ, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान कार्तिक उपाध्याय के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों सुहैल और एक अन्य युवक के साथ बाइक से रामनगर आया था। दूसरी ओर से आ रही बाइक पर चंपावत जिले के निवासी रमेश बिष्ट सवार थे, जो ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में कार्यरत हैं। रिंगौड़ा के पास दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में आफत की बारिश, प्रशासन अलर्ट मोड में, संवेदनशील जगहों पर तैनात जेसीबी

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। घायल सुहैल और रमेश बिष्ट की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रिश्वतखोरी का खुलासा, लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। एक पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है, जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने कैंची धाम में स्थायी प्रबंधन व्यवस्था लागू करने के दिए आदेश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group