उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

दर्दनाक हादसाः बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो फुफेरे भाईयों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। हल्द्वानी-रूद्रपुर रोड पर देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो फुफेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई अपने घर लौट रहे थे और अपने परिवार के इकलौते सदस्य थे।

मृतक भाइयों की पहचान योगेश चौधरी और मोहित चौधरी के रूप में हुई है। योगेश रुद्रपुर के शांति विहार कॉलोनी का निवासी था, जबकि मोहित आदर्श कॉलोनी घासमंडी का निवासी था। दोनों भाई रात के समय बाइक पर हल्द्वानी से रुद्रपुर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में यूपीसीएल, बदले गए 7 अभियंता

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने गश्त के दौरान सिडकुल में पारले चौक के पास दोनों को सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद दोनों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  गर्लफ्रेंड को लेकर चल रहे विवाद ने ली युवक की जान, दूसरा घायल

योगेश हाल ही में बी फार्मा की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था, जबकि मोहित एक ग्लास स्टोर में मार्केटिंग का काम करता था। दोनों परिवार के इकलौते सहारा थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण हादसा- डिवाईडर से टकराई कार, एक की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group