उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

ओवरलोड ट्रक पलटा, कई वाहन दबे, चालक फरार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हरिद्वार-लक्सर रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शुगर मिल के गेट के पास एक ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़ी कई बाइक और स्कूटी दब गईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इस हादसे में चोटिल नहीं हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में आफत की बारिश, प्रशासन अलर्ट मोड में, संवेदनशील जगहों पर तैनात जेसीबी

घटना के अनुसार, ट्रक ओवरलोड था, और जैसे ही यह शुगर मिल के गेट के पास पहुंचा, चालक ने ट्रक को पीछे कर घुमाने का प्रयास किया। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान दुकानों के बाहर खड़ी अब्दुल रहमान, इरशाद और सगीर की दो बाइक और एक स्कूटी ट्रक के नीचे दब गईं।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुगर मिल की क्रेन से ट्रक और सड़क पर बिखरे गन्ने को हटाने का काम शुरू किया। स्थानीय लोग इसे चालक की लापरवाही मानते हुए आरोप लगा रहे हैं कि ट्रक ओवरलोड था, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः 177 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group