उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां अवैध मदरसे पर चली प्रशासन की जेसीबी

वहीं, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अतिरिक्त मैदानी जिलों में भी गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। यहां भी तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सतर्क, खर्च का होगा सख्ती से मिलान

बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों का मौसम सुहावना हो गया है। राज्य के प्रमुख हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है और लोग खुशनुमा मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। दूसरी ओर, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

प्रदेश के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं और पहाड़ों से मलबा व पत्थर गिरने से संपर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही पर असर पड़ा है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  विजयपुर चौपाल में बोले आयुक्त: विकास और राहत कार्यों में नहीं होगी कोई देरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group