उत्तराखण्डदेहरादून

ऑरेंज अलर्टः उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है बारिश और बर्फवारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य में भारी बरसात और बर्फबारी की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 23 जनवरी के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट में मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थान के अलावा देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बरसात और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बरसात और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। जबकि 24 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बरसात और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल. उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ भारी बरसात हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, पति की मौत, पत्नी गंभीर

जबकि 21 से 23 जनवरी तक उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में तेज बरसात के साथ बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। उधर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए दोपहर 12:00 से 3:00 तक गढ़वाल मंडलों के जनपद और कुमाऊं मंडलों के पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपद के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ बादल विकसित होने के साथ-साथ 2500 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों में बरसात के साथ बर्फबारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निर्देशः सड़क हादसे रोकने को चले सघन चैकिंग अभियान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24