उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

ऑपरेशन क्रेक डाउनः लंबे समय से अपराधों में थे संलिप्त, पुलिस ने लगाई गुंडा एक्ट

ख़बर शेयर करें -

ह‌ल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने 11 अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुंडा अधिनियम में कार्यवाही की है।

एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश पर पुलिस ऑपरेशन क्रेक डॉउन अभियान चला रही है। इसके तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक की बिक्री, चोरी व अवैध जुआ, सट्टा और वाहन चोरी आदि की घटनाओं को कारित कर अवैध रुप से धनोपार्जन करने वाले 11 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 के तहत कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें -  बैंकों को भेजा धमकी भरा मेल, लोन माफी न होने पर आग-लूट की चेतावनी

इन अपराधियों में शिवम पुत्र रुप चन्द निवासी बाल्मीकि बस्ती जवाहरनगर, सैफ अली पुत्र हसीन उर्फ हथौड़ा निवासी गफूरबस्ती, फरजन्द पुत्र इन्तजार खां निवासी गौजाजाली उत्तर, आमिर हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन निवासी इन्द्रानगर छोटी लाइन, करन पुत्र लल्ला बाबू निवासी जवाहरनगर, वसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी उजाला नगर, मुकेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी चौधरी कॉलौनी, गौजाजाली, राहुल बाल्मीकि पुत्र काली चरन निवासी गांधीनगर, मौहम्मद खालिद पुत्र स्व. मौ. जाकिर उर्फ छोटेमोटे निवासी इन्द्रानगर और अजीम पुत्र सलीम निवासी गफूर बस्ती शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें -  सुरक्षा अलर्ट! राष्ट्रपति दौरे के बीच कल ये स्कूल बंद रहेंगे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24