उत्तराखण्डउधमसिंह नगर

इलाज के बहाने तांत्रिक ने युवती को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। इलाज के बहाने तांत्रिक के एक युवती के साथ दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

मामला जसपुर क्षेत्र का है। ग्राम खेड़ा स्थित पप्पू कॉलोनी निवासी नसीम अहमद पुत्र अनवर तंत्रविधा का काम करता है। उसकी क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है। जहां उसका अना-जाना रहता था। वर्ष 2021 में रिश्तेदार के पड़ोस में रहनेवाली एक युवती की तबीयत खराब होने पर उसने उसका इलाज शुरू किया। आरोप है कि पिछले साल फरवरी में नसीम ने युवती को तंत्र विधा से इलाज के बहाने अपने घर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया। बेहोश होने पर नसीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बादमें तांत्रिक झाड़ फूंक करने के बहाने युवती को अपने साथ कलियर लेगया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शिक्षा ढांचे को मिलेगी मजबूती, 10+6 विद्यालयों में शुरू होगा निर्माण कार्य

जहां उसने एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म कर चुपके से उसकी वीडियो बना ली। साथ ही युवती के किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बीती 13 जनवरी को युवती जसपुर बाजार आई थी। आरोपी ने उसे देख लिया और दुष्कर्म के उद्देश्य से घर ले जाने का प्रयासकरने लगा। विरोध करने पर युवती से मारपीट की। साथ ही जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती ने तांत्रिक की करतूत अपने परिजनों से बताई। लेकिन परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय तांत्रिक की पुत्री से युवती के भाई का रिश्ता तयकर दिया। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि युवती की तहरीर परआरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाहें, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24