उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड में जिला पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में आयोग ने विस्तृत समय-सारिणी जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

चुनाव 14 अगस्त को संपन्न कराया जाएगा। यह चुनाव उत्तर प्रदेश जिला पंचायत (अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली, 1994 के तहत अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली के अंतर्गत एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा गुप्त मतदान के माध्यम से कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सट्टा रैकेट पर करारा प्रहार, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा एजेंट

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। उसी दिन दोपहर 3:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है। मतदान प्रक्रिया 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जिसके बाद मतगणना की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति ने लालकुआं को दिया स्वच्छता का राष्ट्रीय सम्मान, बन गया रोल मॉडल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group