उत्तराखण्डदेहरादून

नहीं थम रहा युवाओं का आक्रोश, बंद कराया बाजार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं मे आक्रोश देखने को मिला। हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की, तो वहीं उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला।

देहरादून में डीएम ऑफिस में घुसे बेरोजगारो ने डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने ऑफिस कंपाउंड को छावनी में तब्दील किया। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी वार्ता के लिए पहुंची। जिलाधिकारी ने काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश की, मगर उन्हे सफलता नहीं मिली। बेरोजगार युवाओं ने कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। विकासनगर मंडी चौक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की सघन चैकिंग- 531 चालकों पर कार्यवाही, कईयों का डीएल निरस्तीकरण

वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ा। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे। वहीं नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।
बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी है। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है।

यह भी पढ़ें -  गौला ब्रिज की मरम्मत के चलते 6 दिन डायवर्ट रहेगा यातायात
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24