उत्तराखण्डहल्द्वानी

 खाद्य सामग्री की सुरक्षा व रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहींः रावत

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं/हल्द्वानी। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में नगर पंचायत लालकुआ में सतर्कता समिति की बैठक ली गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2013 के तहत नगर पंचायत स्तर पर सतर्कता समिति के कर्तव्यों व कार्यो से अवगत कराते हुए समिति की बैठक ली गयी। 

समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में बुजुर्ग लोगो के बॉयोमेट्रिक न हो पाने की समस्या से अवगत कराया जिसमे खाद्य के अधिकारियों ने बताया कि उनका अलग रिकॉर्ड रखते हुए राशन दिया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगो ने लालकुआं क्षेत्र  में 2 सस्ता गल्ला दुकाने खोलने का प्रस्ताव किया गया। श्री रावत ने कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली प्रक्रिया पर कई समस्याएं उत्पन्न होती है, जिसका शीघ्र ही निवारण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 58 थाने अब कोतवाली में तब्दील

निरीक्षण के दौरान श्री रावत ने 6 विद्यालय व 4 आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया जिसमें दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व अन्य महिलाओं को मिलने वाली खाद्य सामग्री रजिस्टर मेन्टेन नहीं किया था। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की और सख्त हिदायत देते हुए रजिस्टर व खाद्य सामग्री की सुरक्षा  व रखरखाव हेतु कड़े निर्देश भी दी है। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, कैलाश चंद्र पंत, मीनाक्षी बोरा, सीमा रवि डालाकोटी, दीपा जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में रिश्वत लेते मुख्य कोषाधिकारी और अकाउंटेंट गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24