उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

न कोई तामझाम, न प्रोटोकॉल— भराड़ीसैंण की सड़कों पर आमजन से जुड़े सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक अलग ही अंदाज में लोगों से जुड़ाव दिखाया। उन्होंने चंद्र सिंह नेगी के चाय प्रतिष्ठान पर न केवल चाय की चुस्कियों का आनंद लिया, बल्कि खुद अपने हाथों से चाय भी बनाई।

सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और सरकार की विकास एवं जनकल्याण योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वतखोर पटवारी का ऑडियो, सस्पेंड

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में कुछ समय रुकने से उन्हें स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का विशेष अवसर मिला है। उन्होंने गैरसैंण को केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि अपार संभावनाओं वाला एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यहां की मनमोहक वादियां, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण हर आगंतुक को एक अलग ऊर्जा और अनुभव प्रदान करते हैं।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड चारधाम यात्रा: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीख घोषित

उन्होंने जनता की सहभागिता को राज्य के विकास की नींव बताते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार जनअपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सतत रूप से कार्यरत है।

मुख्यमंत्री का यह सहज, जनसंपर्क भरा अंदाज़ स्थानीय लोगों में उत्साह भर गया और उन्होंने इस मुलाकात को व्यक्तिगत जुड़ाव का एक अनोखा अनुभव बताया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 152 खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group