उत्तराखण्डदेहरादून

बिहार चुनाव में एनडीए की धमाकेदार बढ़त, उत्तराखंड में ढोल–नगाड़ों संग जश्न

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/रुद्रपुर/मसूरी। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक बढ़त और संभावित जीत को लेकर उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हल्द्वानी स्थित भाजपा संभाग कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल–नगाड़ों, आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ विजय उत्सव मनाया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने इसे संगठन की मजबूती और केंद्र व बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का परिणाम बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिरी स्कूटी — पत्नी की मौत

नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट, जो पिछले दो महीने से बिहार चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे, ने बताया कि बिहार में एनडीए की जीत पहले से साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने विकास और भयमुक्त शासन को चुना है।

रुद्रपुर में भी भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर आतिशबाजी की और ढोल–नगाड़ों पर नृत्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता के विश्वास ने एनडीए को यह प्रचंड समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें -  भालू के हमले में महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास का परिणाम बताया और कहा कि बिहार की जनता सुशासन और स्थिरता के पक्ष में स्पष्ट संदेश दे रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव, पर्यटकों के लिए अब सफर होगा आसान

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group