हल्द्वानी में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में नैनीताल ऑल ओवर चैंपियन
हल्द्वानी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार, हल्द्वानी, नैनीताल में राज्य तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियनशिप का खिताब नैनीताल की राही ने जीता।
चैंपियनशिप में नैनीताल से भीमताल ब्लॉक के पारस रावत, कुलदीप आर्य, प्रभाकर, नीरज रावत, आदित्य, देवेंद्र, संजू, सागर, और राखी, रावतरामनगर से कोमल, देव सिंह, सुमित कुमार, हर्षित, सुनील, तथा ओखलकांडा से अजय, लक्ष्मण, और मोहित ने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप के लिए चयन प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, और उधम सिंह नगर की टीमों ने भी भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, और जिला खेल समन्वयक राहुल पवार, मनीष पवार, ब्लॉक खेल समन्वयक अजय कुमार, हरीश उपाध्याय, मनोज, हरगोविंद पाठक, प्रकाश चंद्र, योगिता तिवारी सहित सभी व्यायाम शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।