उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून
दिनदहाड़े प्रेमिका की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का दिनदहाड़े सड़क पर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतका उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली थी और नवोदय नगर, हरिद्वार में रह रही थी। आरोपी युवक और युवती के बीच चार साल से प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती की नजदीकी किसी अन्य युवक से हो गई थी, जिसके कारण आरोपी ने गुस्से में आकर यह हृदय विदारक कदम उठाया।
पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच जारी है और जल्द ही मामले में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
