उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी: परीक्षा दिलाने आई मां-बेटी स्कूटी हादसे का शिकार, मां की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर रुद्रपुर से अपनी बेटी की रेलवे परीक्षा दिलाने आई मां-बेटी स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में मां की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी बाल-बाल बच गई।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप की निवासी  51 वर्षीय गीता सिंह, पत्नी रंजीत बहादुर, अपनी बेटी हर्षिता को गौलापार स्थित विवेकानंद कॉलेज में रेलवे की परीक्षा दिलाने हल्द्वानी आई थीं। स्कूटी हर्षिता चला रही थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने लिए छह महत्वपूर्ण निर्णय

बेलबाबा के पास अचानक स्कूटी फिसल गई, जिससे मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गीता सिंह को मृत घोषित कर दिया। हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अवैध विष संग्रहालय पर बड़ी कार्रवाई, 86 जहरीले सांप बरामद

हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गहरा सदमा साबित हुई है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group