उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, धमकी का भी आरोप, चार पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। रामनगर के मालधन गांव में एक किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और उसके परिवार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।

 कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि चार सितंबर की रात, गांव का एक किशोर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

सुबह जब परिवार ने किशोरी की खोज शुरू की, तो वह आरोपी के घर में बंधक मिली। आरोप है कि जब परिवार ने किशोरी को छुड़ाने की कोशिश की, तो आरोपी की मां और उसके तीन भाइयों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। परिजनों ने किसी तरह किशोरी को घर लाया और कोतवाली में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः अतिक्रमणकारियों को प्रशासन की एक सप्ताह की मोहलत

 सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी किशोर पर पॉक्सो एक्ट के तहत तथा उसके परिवार पर मारपीट के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः मुखानी और टीपीनगर क्षेत्र में चोरियां करने वाला शातिर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group