उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मानसून की रफ्तार थमी, तापमान में इजाफा, अगले कुछ दिन रहेंगे उमस भरे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई मैदानी क्षेत्रों से मानसून लौट चुका है, और आगामी तीन दिनों के भीतर पूरे प्रदेश से मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा बुधवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं। इसके अलावा, 29 सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के नए वार्डों को मिलेंगे आधुनिक पार्क, महापौर ने किया शिलान्यास

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कमजोर पड़ गई हैं, जिसका सीधा असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों में कई इलाकों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे मानसून कमजोर होगा, दिन के तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का तांडव: बादल फटने से तबाही, एक महिला की मौत, कई लापता

मानसून की विदाई के साथ ही राज्य के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से गर्मी महसूस की जा रही है। विशेष रूप से देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल के तराई क्षेत्रों में धूप और उमस की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिली युवती की लाश, फैली सनसनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group