उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मानसून की तीव्रता बढ़ी, येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश का खतरा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है और प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 16 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी कई जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंडक, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी भी जारी

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई गई है। इसके साथ ही गरज और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  अतिवृष्टि के बाद नई चिंता: धोली नदी में पानी रुकने से झील बनने लगी, प्रशासन ने लिया जायजा

विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला 20 सितंबर तक जारी रह सकता है। राज्य के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है, इसलिए येलो अलर्ट जारी रखा गया है। जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश, तीन युवक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group