मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ मिलेगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड में मनरेगा श्रमिकों के पंजीकरण का विधिवत शुभारंभ किया। ऑनलाइन माध्यम से शुरू किए गए इस पंजीकरण के माध्यम से मनरेगा कर्मकार अब बोर्ड की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 16.3 लाख मनरेगा श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें से 9.5 लाख सक्रिय हैं, और न्यूनतम 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अब बोर्ड की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
सीएम ने खनन क्षेत्र में पारदर्शी नीतियों से रोजगार बढ़ने और राजस्व में सुधार का जिक्र करते हुए उद्योगों के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भी सुधारों को देखते हुए राज्य को 200 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है।
इस मौके पर सचिव श्रीधर बाबू अदांकी ने कहा कि श्रम और ग्राम्य विकास विभागों के संयुक्त प्रयासों से योजना का संचालन हो रहा है और अब मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण विकास खंड स्तर तक ऑनलाइन पोर्टल पर किया जाएगा।
श्रमायुक्त पीसी दुम्का ने बताया कि पंजीकृत मनरेगा श्रमिक अब स्वास्थ्य सहायता, दो बच्चों की शिक्षा, दो बेटियों की शादी और मृत्यु पर मिलने वाली सहायता सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।








