उत्तराखण्डउधमसिंह नगरधर्म-कर्मसोशल

सत्संग के लिए लगाए जा रहे टेंट को हटाने पहुंची पुलिस, नोंकझोंक, अभद्रता का आरोप लगा धरने पर बैठे विधायक

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। आवास विकास गुरुद्वारे के पास सत्संग के लिए लगाए जा रहे टेंट को हटाने पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस की पूर्व मंत्री और किच्छा से विधायक तिलकराज बेहड़ से नोकझोंक हो गई।

बेहड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की है और इसके खिलाफ वह अपने समर्थकों को लेकर धरने पर बैठ गए। बेहड़ का आरोप है कि ट्रांजिट कैंप थाने के प्रभारी सुंदरम शर्मा मनमानी कर रहे हैं। उनकी तमाम शिकायतें आ रही हैं। उनका कहना है कि उनके समर्थक रमेश कालड़ा सत्संग कार्यक्रम के लिए रोड के एक और टेंट लगवा रहे थे, इसी बीच ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंच गई और टेंट हटाने को कहा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध धार्मिक ढांचे जमींदोज

2 घंटे का सत्संग था तो कार्यक्रम में बाधा न डालने की अपील की गई लेकिन पुलिस नहीं मानी और सुंदरम शर्मा भी वहां आ गए। लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मंत्री और किच्छा से विधायक तिलकराज बेहड़ को दे दी। बेहड़ ने सुंदरम शर्मा से बात की, तब भी वह नहीं माने। आरोप है कि तिलकराज बेहड़ से अभद्रता की गई।

यह भी पढ़ें -  गैरसैंण में विधानसभा सत्र के बीच सीएम धामी ने पुलिस बल की बहादुरी को माना प्रेरणास्रोत

इसको लेकर बेहड गुरुद्वारे के पास ही धरने पर बैठ गए। उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बेहड़ का कहना है कि जब तक सुंदरम शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जाती, वह धरने पर बैठे रहेंगे। इस धरने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही बेहड़ के तमाम समर्थक वहां पहुंच गए और घटना पर आक्रोश जताया।

यह भी पढ़ें -  ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बना कातिल! फिरौती के लालच में युवक की हत्या
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24