लापता बालक का नदी में इस हाल में मिला शव, इलाके में सनसनी
रुद्रपुर। दो दिनों से लापता 7 वर्षीय बालक का सड़ा गला शव कल्याण नदी में तैरता मिला है। शव मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे और शव देखते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-20 भूत बंगला निवासी मुख्तार रजा अपनी तीन बेटियों और एक बेटे सहित परिवार के साथ रहता है और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि दो अक्टूबर को बारह बजे के करीब 7 वर्षीय जीरान रजा घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। जब दो घंटे बाद वह घर नहीं लौटा,तो बालक की खोजबीन की गई। मगर कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने एसडीआरएफ को सूचित कर बालक के कल्याणी नदी में डूबने की आशंका जताई।
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खबर दी कि रंपुरा बस्ती स्थित कल्याणी नदी के किनारे एक बालक का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी पहचान लापता शीरान राज के नाम से हुई। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी,एसआई विकास कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी भिजवा दिया। रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी केसी आर्या भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट में मौत के कारणों को जानने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।