उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, देसी तमंचा और कारतूस बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश में एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। ऋषिकेश के डोईवाला थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घायल बदमाश को डोईवाला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में  युवक पर तेंदुए के हमले से दहशत

यह मुठभेड़ हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ के निकट चेकिंग के दौरान हुई। जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को बैरियर पर रुकने के लिए कहा, तो वे भागने लगे और पुलिस का पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी, निवासी गंगोह, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अजय सिंह और एसपी देहात जया बलूनी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल में घायल बदमाश से मिले। शहनवाज पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, गोकशी और पशु क्रूरता के कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में बदमाश से एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का निधन, महकमे में शोक की लहर

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि इलाज के बाद बदमाश से पूछताछ की जाएगी और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बदमाश किस उद्देश्य से जनपद में प्रवेश कर रहा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सात आईएएस अधिकारियों को मिली सचिव पद पर पदोन्नति
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group