उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटरामनगरसोशलहल्द्वानी

नैनीताल जिले की नदियों में मिली खनन निकासी की अनुमति, उत्साहित कारोबारियों ने बांटी मिठाई

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। जिले की नदियों में मैनुअल खनन निकासी की अनुमति मिलने पर खनन कारोबारियों ने मंगलवार को एक-दूसरे को मिठाई  खिलाकर खुशियां मनाई व शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

ज्ञात रहे कि बीते लंबे समय से इलाके के खनन कारोबारी खनन निकासी की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे थे तथा विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे थे। बीती 18 दिसम्बर को उत्तराखंड  सरकार के सचिव ब्रजेश कुमार संत के द्वारा जारी आदेशो में जिलाधकारी नैनीताल को जिले की गोला, कोसी, नंधौर-कैलाश आदि नदियों में मेनुअल तरीके से उपखनिज का चुगान व निकासी किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी।

यह भी पढ़ें -  एकता पदयात्रा से युवाओं को संदेश: स्वदेशी अपनाएं और उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएं

इस आदेश की प्राप्ति के बाद आंदोलनकारी खनन कारोबारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशियाँ मनायी। इस दौरान अनवर मालिक, हाजी सालिम,आरिफ हुसैन,गुड्डू चौधरी,राकेश सिंह,राजेंद्र सिंह बिष्ट,मोहम्मद मुस्तकीम,मोहम्मद सावेज पाशा, सनी, शमीम, मोहम्मद अली, इंतजार हुसैन, मोहम्मद फईम, मोहित चौधरी, प्रदीप सिंह, हाजी रईस आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कबाड़ी की दुकान में भीषण आग, अंदर जिंदा जला युवक — इलाके में सनसनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24