अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम

लाखों का गबन कर लखनऊ में कर रहा था ऐश, खोजते-खोजते पहुंच गई पुलिस, भेजा जेल

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में वांछित एक अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह अधिकारी कोतवाली में तहरीर दी गयी थी । तहरीर में कहा गया था कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट को -आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में एफडी व आरडी खातो में 1 लाख 60 हजार जमा धनराशि व अन्य निवेशकों की जमा धनराशि को अभियुक्तगण नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव आदि ने धोखाधड़ी कर गबन कर भाग गये है । धोखाधड़ी के अभियोग में अभियुक्त नितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया गया।

यह भी पढ़ें -   युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में किया खुलासा, भाजपा नेता पर सनसनीखेज आरोप

अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने ठोस सुरागरसी – पतारसी व सूचना संकलन से वांछित अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव को युनिटि सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ उप्र से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बचकर रहिए! उत्तराखंड में भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश की तीनहरी चेतावनी

देश दीपक श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व.परमहंस श्रीवास्तव निवासी ग्राम चिताही थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर उप्र हाल निवासी यूनिटी सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश बताया गया है। पुलिस टीम में गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा कानि. सतीश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर बना कातिल! फिरौती के लालच में युवक की हत्या
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24