उत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानी में बंद घर में सेंध लगा लाखों के जेवर व नगदी ले उड़े चोर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नए साल का जश्न मनाने लखनऊ गए परिवार के टीपी नगर स्थित घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी मकुल साह ने पुलिस को तहरीर दी है। उनका कहना है कि वह मां हाट कॉलोनी में रहते हैं। एक जनवरी को वह परिवार के साथ लखनऊ गए थे। बुधवार को वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी से सोने का हार, सोने के कान के 2 झुमके, 2 हाथ के कड़े, 5 सोने की अंगूठियां, 2 टॉप्स, 1 नाक की फुली, चांदी की पायल और बर्तन सहित डेढ़ लाख रुपये की नगदी गायब मिली। आसपास के लोगों से पता किया तो कोई सुराग नहीं मिली। उन्होंने पुलिस से चोरी का खुलासा करने की अपील की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पुलिस-बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़, चार आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24