उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तराखंड के कई जिलों में बनी खतरे की स्थिति

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए राज्य के अधिकांश हिस्सों में येलो अलर्ट, जबकि कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। वहीं, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा में सुधार की पहल, मुख्यमंत्री ने किया विस्तृत निरीक्षण

लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ की ऊँची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, जिससे केदारपुरी में ठिठुरन महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  थराली की आपदा: मलबे में बहे सपने, राहत और पुनर्वास की जद्दोजहद जारी

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. चंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। उन्होंने बताया “उत्तराखंड में अब बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने लगी हैं और मौसम का मिजाज हल्का हो रहा है। हालांकि गुरुवार से अगले चार दिन येलो अलर्ट जारी रहेगा, जिसमें कुछ स्थानों पर बारिश और आकाशीय बिजली की आशंका बनी हुई है।”

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पुलिस की बड़ी कामयाबी: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group