इवेंटउत्तराखण्डदेहरादून

एकता पदयात्रा से युवाओं को संदेश: स्वदेशी अपनाएं और उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाएं

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देहरादून में यूनिटी मार्च व वॉकथॉन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को घंटाघर में उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम में शामिल युवाओं के साथ एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई।

सीएम धामी ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की वजह से ही भारत आज एक शक्तिशाली और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश, तीन युवक गिरफ्तार

सीएम ने बताया कि इस वॉकथॉन का आयोजन केवल दौड़ नहीं है, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन और सेवा की भावना को प्रबल करने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें -  बारिश के बाद भी भक्तों का सैलाब: चारधाम यात्रा ने तोड़े रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि 16 नवंबर तक राज्यभर में प्रत्येक जिले के तीन स्थानों पर वॉकथॉन आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा के साथ नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम और आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-जागरूकता अभियानों को जोड़ा गया है, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सके।

सीएम धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करें और एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि वे उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य में सरकार के साथ मिलकर योगदान दें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सौंग नदी किनारे सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group